वीरपुर /सुपौल:-
विशेष जांच अभियान के तहत वीरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की सुबह 46 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि विशेष जांच अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के बादशाह चौक पर पुलिस के द्वारा वाहन की सघन जांच की जा रही थी। जहां मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति बोरी में कुछ सामान लिए जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। जहां पुलिस खधेर कर उस व्यक्ति को पकड़ा और सघन तालाशी ली गई। यह व्यक्ति अररिया जिले के बसमतिया थाना अंतर्गत वार्ड 12 निवासी उमर शेख है। वही जांच में उक्त बोरी ने नेपाल मैकडॉवेल ब्रांड की कुल 46 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति को मोटरसाइकिल व शराब के गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
