HomeUncategorized201 महिला श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभायात्रा,

201 महिला श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभायात्रा,

वीरपुर/सुपौल:-

बनैलीपट्टी पंचायत के दुर्गा मंदिर बंगाली कॉलोनी वार्ड 1 से 201 महिला श्रधालुओं की कलश यात्रा निकाली गई, जहां मुंशी पिपराही धार से कलश में जल भरकर मंदिर के लिए प्रस्थान किया गया। आयोजन कर्ता अमित कुमार राय एवं छोटु कुमार ने बताया कि 201 महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई है। श्री श्री 108 हरि नाम किर्तन दुर्गा मंदिर बंगाली कॉलोनी से मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। मुंशी पिपराही धार पर पंडितों द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण करने के बाद कलश में जलभरी कर महिला श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर विभिन्न गांवों का भ्रमण होते हुए पुनः मंदिर परिसर में कलश को स्थापित किया गया।

कलश में जल भरकर ले जाती महिला श्रद्धालु

वही केशव मेहता ने बताया कि आज भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई है। जिसके साथ ही 30 जनवरी से 3 फरवरी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular