HomeUncategorizedवीरपुर परीक्षा देने आ रही छात्राओं का ऑटो पुलिस वाहन से टकराया,दोनों...

वीरपुर परीक्षा देने आ रही छात्राओं का ऑटो पुलिस वाहन से टकराया,दोनों वाहन नहर में गिरे,-छात्राओ को उपचार के लिए लाया गया वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल!

वीरपुर/सुपौल:-

ललित ग्राम थाना क्षेत्र के रानीपट्टी नहर मार्ग पर सोमवार की सुबह पुलिस वाहन एवं एक टेम्पु की आपस में भिड़ंत हो गई , जिससे दोनों ही वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे टेम्पु में सवार आधे दर्जन से अधिक लोगो को चोटें आई। प्राप्त जानकारी अनुसार ऑटो चालक प्रतापगंज से छात्राओं को लेकर वीरपुर मेट्रिक की परीक्षा दिलाने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही राजेश्वरी थाने की पुलिस की गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सीधे नहर में जा गिरी, घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जहां स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद टेम्पु में सवार छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। टेम्पु में चार छात्रा सहित कुल 9 लोग सवार थे। घायलों को उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां सभी का उपचार किया गया।‌अस्पताल में मौजूद डॉ पंकज ने बताया कि एक छात्रा जास्मिन प्रवीण के सिर पर चोट लगी है, टांका लगा दिया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है। बांकी सभी को मामूली चोटें आई हैं।वही नहर में गिरी दोनों वाहनों को एक घंटे के रेस्क्यू के बाद निकाला गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular