Homeप्रदेशवीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 मे हुई अगलगी,-दो अग्निशामक और...

वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 मे हुई अगलगी,-दो अग्निशामक और स्थानीय लोगों की पहल पर आग पर पाया गया काबू

बसंतपुर । नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 कोसी कॉलोनी स्थित क्वाटर संख्या F/ 139 मे रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक गैस सिलेंडर के लिक होने से आग लग गई। अगलगी की सूचना वीरपुर अग्निशामक विभाग को दी गई लेकिन अग्निशामक की गाड़ी मौके पर पहुँचने के वावजूद गाड़ी मे तकनीकी खराबी होने की वजह से आग को बुझाने मे नाकामयाब रही। इधर स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के लिए मेहनत शुरू की। बाद मे अग्निशामक की दूसरी गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो अग्निशामक गाड़ी मे मात्र एक कर्मी ही मौजूद थे। फिर स्थानीय लोगों की पहल पर अग्निशामक गाड़ी के वाटर पम्प को घर के अंदर और बाहर ले जाकर आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि अगलगी होने के बाद गृहस्वामी ओम प्रकाश लाल दास गैस के आग को कपड़े से बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपेटे इतनी तेज हो गई कि उनके सरकारी क्वाटर मे रखें सारा समान जलकर राख़ हो गया। इस दौरान वीरपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और माहौल को नियंत्रित करने मे बनी रही।ओम प्रकाश लाल दास कोसी योजना अंतर्गत कुसहा डिवीज़न मे कार्यरत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular