वीरपुर/सुपौल:-
वीरपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को थाना परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रख मनाया गया शहीद दिवस। साथ ही उनके बलिदान को याद किया गया। एसआई मुकेश सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मनाया गया। जहां देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को याद किया गया। मौके पर ज्योति कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, रतन पासवान, राजीव सहनी, विकास कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

