HomeUncategorizedवीरपुर गुदरी हाट के समीप अतिक्रमित जमीन पर चला नगर पंचायत का...

वीरपुर गुदरी हाट के समीप अतिक्रमित जमीन पर चला नगर पंचायत का बुलडोजर,

वीरपुर/सुपौल:-

वीरपुर नगर पंचायत के हटिया चौक गुदरी हाट के समीप अतिक्रमित सड़क को नगर पंचायत द्वारा शनिवार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जहां नगर प्रशासन ने सड़क किनारे लगाएं गये दुकानों को हटवाया। ईओ मयंक कुमार ने बताया कि वीरपुर गुदरी हाट के समीप अवैध रूप से दुकानदारों ने सड़क को अतिक्रमित कर रखा था। जिसके कारण प्रायः हटिया चौक पर जाम की समस्या बनी रहती है, आवागमन पुरी तरह बाधित रहता है। जिसको लेकर आज सभी दुकानों को हटाया गया है । वही इस अतिक्रमण के कारण यहा साफ सफाई नही हो पाती थी, जिससे यहां कचड़े का अंबार लगा हुआ था। कचड़े को साफ कराया गया एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वीरपुर हटिया चौक रोड पर दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर रखते हैं, उन सभी को सख्त आदेश दे दिया गया है कि वे सड़क पर दुकान ना लगाएं और अगर जरूर पड़ी तो जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular