HomeUncategorizedमंत्री बिजेंद्र यादव ने हवाई अड्डे का लिया जायजा,

मंत्री बिजेंद्र यादव ने हवाई अड्डे का लिया जायजा,

बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव सोमवार को वीरपुर हवाई अड्डा पहुंचे, जहां उन्होंने हवाई अड्डे में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। बता दें कि हाल में ही राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए 42 करोड़ 37 लाख 79 हजार रुपये की स्वीकृत की हैं। जो 88.83 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा। इसके बाद इस हवाई अड्डे को पूरी तरह से विकसित कर व्यावसायिक विमानों के परिचालन के लिए तैयार किया जाएगा। साथ ही रनवे की लंबाई जो पहले 1200 मीटर थी उसे बढ़ाकर 3 किलोमीटर किया जायेगा। वही हवाई अड्डे में इन्हीं सब कार्यों मंत्री बिजेंद्र यादव ने जायजा लिया संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। वही इसके बाद मंत्री कोसी निरीक्षण भवन पहुंचे जहां जल संसाधन विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। वही कोसी निरीक्षण भवन के री-मॉडलिंग करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular