Homeराजनितिब्रेकिंग न्यूज़बिहार दिवस पर थाने में किया गया वृक्षारोपण

बिहार दिवस पर थाने में किया गया वृक्षारोपण

वीरपुर/सुपौल:-

बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को वीरपुर थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां थाना परिसर में विभिन्न के प्रकार वृक्ष लगाए गए। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया है। कहा कि बढ़ रहे पर्यावरण संकट से आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर ही हम अपने आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संकट से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया ने कहा कि पेड़ ही जीवन है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए। मौके पर ज्योति कुमारी, धीरेन्द्र शास्त्री, रतन पासवान, राजीव सहनी, मुकेश सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार, तनवीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular