वीरपुर /सुपौल:-
वीरपुर थाना परिसर में आगामी सरस्वती पूजा क़ो लेकर शुक्रवार क़ो एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में और एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न की गई. जहाँ बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा क़ो लेकर एसडीएम ने आवश्यक निर्देश दिए।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि पूर्व में भी कई अवसरों पर शांति समिति की बैठक की गई हैं और पर्व त्यौहार ठीक ठाक रहा हैं. स्कूलों और कोचिंग संस्थान में नव युवा अधिक रहते हैं और इस दौरान घटनाये घटती हैं. अभिभावकों से विशेष अनुरोध हैं कि वें इस दौरान अपने बच्चों का ख़ास ख्याल रखें. सोशल मीडिया के किसी भी खबरों पर बगैर पुष्टि के ध्यान ना दें. पुलिस का सहयोग करें.।

थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल ने कहा कि हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी पूजा किया जा रहा हैं. पिछले वर्ष भी पूजा कमिटी क़ो लाइसेंस दिया गया था इसलिएइस साल भी पूजा कमिटी क़े लोग लाइसेंस जरूर समय से ले लें ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाया जा सके.एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि वीरपुर में अबतक पर्व त्यौहार के दौरान कही भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई हैं. उम्मीद हैं कि इस सरस्वती पूजा और अन्य पूजा में प्रशासन अपने साथ हैं. सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा करें. एक बात का हमेशा ख्याल रखेंगे कि विसर्जन के दौरान भीड़ भाड़ अधिक रहती हैं इसलिए लाइसेंस निश्चित ही ले लें ताकि लाइसेंस क़ो पहले दिया जा सके. अधिक पानी वाले जगह पर मूर्ति का विसर्जन ना करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.सरस्वती पूजा से ही ग़ुलाल का लगाना शुरू हो जाता हैं. ऐसी स्थिति में कई लोग वैसे भी होते हैं जिन्हे अबीर या ग़ुलाल लगाना पसंद नहीं होता हैं इसलिए मना करने पर जबरन लोगों क़ो अबीर या ग़ुलाल नहीं लगाएं. समय से किसी घटना की सुचना दें ताकि समय से ही समस्या का समाधान भी किया जा सके।

अपने सम्बोधन में एसडीएम नीरज कुमार ने कहा कि यह पूजा मुख्यतः स्कूलों और कॉलेज में की जाती हैं. लेकिन देखा गया हैं कि छात्र व छात्राओं के अलावे अलग जगह भी होने लगी हैं. इसके लिए लाइसेंस जरुरी हैं, पूजा पंडालों में बालू की व्यवस्था रखेंगे ताकि पंडाल सुरक्षित रह सके, विद्युत कनेक्शन भी लेकर रखें और इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी भी रखें. पर्व क़ो सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएंगे. सुप्रीम कोर्ट का ही आदेशानुसार हैं कि डीजे का प्रयोग वर्जित हैं और साउंड केवल कर्ण प्रिय ही बजायेंगे ताकि लोगों क़ो इससे समस्या ना हो. मौके से ही एसडीएम ने उपस्थित लोगों से नगर क्षेत्र में होने वाले पूजा की जानकारी ली. बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, बीपीआरओ प्रवीण कुमार प्रभाकर, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, मुसहरू शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल खेड़वार, मो0 तौहीद, रमेश मेहता, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीलाल गोठिया, मो0 कलाम, जयशंकर आजाद, मो0 अंसार आदि लोग मौजूद थे।