वीरपुर /सुपौल:-
बीते सोमवार की संध्या वीरपुर नगर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी आवासीय होटलों जैसे गुंजन होटल, पूनम होटल,तिरुपति गेस्ट हाउस, उर्वशी रेस्ट हाउस, होटल सप्तकोशी क़े साथ साथ खाने पीने क़े होटलों और चाय क़े दुकानों पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर और सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया ने भारी संख्या में सशस्त्र बल क़े जवानों क़े साथ छापेमारी की, यह छापेमारी सोमवार की संध्या 7 बजे से 8 बजे तक चली। बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि वीरपुर के सभी होटलों का जाँच एवं भौतिक सत्यापन किया गया है। इस दौरान निर्देश दिया गया है कि किसी भी नाबालिक को कमरा किराये पर नहीं देना है। बालिग़ होने की स्थिति में आधार कार्ड या मतदाता पहचाना पत्र या कोई भी पहचान जरुरी है। वही उन्होंने कहा कि वीरपुर सीमावर्ती क्षेत्र है इसलिए नेपाली से जो लोग आते हैं उनका भी सत्यापन और आईडी कार्ड को देखकर ही रूम दिया जा सकता है।इसी क्रम में फिजिकल मॉडलिंग सेंटर के सामने स्थित चाय दुकानों व अधिक भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जांच की गई और नशेरियो का अड्डा नहीं बनाने को कहा गया। किसी भी अनजान व्यक्ति को देखने पर इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन व थाना को देने की बात कही गई।मौके पर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर अन्नू प्रिया, एस आई चंद्र शेखर सिंह एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे

