वीरपुर /सुपौल:-
कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद जवानों की छठीं बरसी पर शुक्रवार को भाजपा पश्चिम के कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद जवान अमर के नारे लगाए गये। भाजपा मंडल अध्यक्ष पश्चिमी पवन मेहता ने कहा 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे, इस काले दिन को आज 6 साल पूरे हो गए हैं। आज उन्हीं जवानों को प्रखंड क्षेत्र के निर्मली में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मौके पर प्रमिला देवी, सत्य नारायण शर्मा, प्रकाश मेहता, कुंती देवी,शीला देवी,अनिता देवी, आशा कुमारी आदि मौजूद रहे।
