HomeE-Paperbirpurनम आंखों के साथ दी गई मां सरस्वती को विदाई

नम आंखों के साथ दी गई मां सरस्वती को विदाई

वीरपुर/सुपौल:-

वीरपुर नगर क्षेत्र स्थित वीरपुर का गौरव पटेल पार्क में बसंत पंचमी को लेकर भव्य पंडाल के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से साथ पूजा अर्चना की। वही बुधवार को मां सरस्वती की भावुकता के साथ विदाई दी गई। श्रद्धालु माता सरस्वती के जयकारे लगाते हुए रंग-गुलाल में सराबोर दिखे। युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ मां शारदे को विदाई दी। कमिटी के अध्यक्ष आयुष सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई और ढ़ोल बाजें के साथ मां का विसर्जन किया गया। उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन हम एक पर्व की तरह मनाते हैं, जो हमारे समाज की सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने का प्रतीक है। सचिव विमल बंसल ने कहा कि पटेल पार्क से मां सरस्वती की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए बसमतिया रोड स्थित हईया धार में मां शारदे का विसर्जन किया गया, इस दौरान भक्तों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर माता सरस्वती की मूर्ति का विसर्जन किया। वही विसर्जन जुलूस के दौरान चारों ओर मां शारदे की जय और विद्या की देवी सरस्वती माता की जय के जयघोष गूंजते रहे। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर मनोहर सहनी,गोलु सहनी, दिवाकर राय, आसु, प्रथम सिंह, दिपांशु कुमार, सिनु सिंह, अंजनि सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular