Homeबड़ी खबरेकनीय अभियंता क़े घर जेवर साफ करने आए दो बाइक सवार लोगों...

कनीय अभियंता क़े घर जेवर साफ करने आए दो बाइक सवार लोगों ने दो लाख क़े जेवर लेकर हुएं फरार, -अभियंता पत्नी क़े कान से जबरन खोले जेवर,-सर्फ़-साबुन बेचने क़े नाम पर बनाया वेवकूफ,

नगर क्षेत्र क़े कोसी कॉलोनी स्थित आवास संख्या डी-4 में शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अपाची बाइक पर सवार दो लोगों ने कनीय अभियंता राजेश मंडल की गैर मौजूदगी में जेवर साफ करने का झांसा देकर अभियंता की पत्नी गीता देवी से करीब दो लाख क़े जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना क़े बाद अभियंता पत्नी गीता देवी ने पहले अपने पति को फोन की, लेकिन नेपाल में ड्यूटी होने की वजह से अभियंता श्री राजेश मंडल को कॉल नहीं लगा। बाद में अभियंता क़े घर पहुँचने क़े बाद पत्नी गीता देवी घटना की सारी बाते अपने पति को बताई। घटना क़े बाद पीड़ित का रों रोकर बुरा हाल है।बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई हालांकि तबतक काफी देर हो चुकी थी। घटना की सूचना पर थाने क़े सबइंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह और एएसआई धीरेन्द्र कुमार शास्त्री दल बल क़े साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और कार्रवाई का आश्वासन दिया।घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित गीता देवी ने बताया दो लोग बाइक से मेरे घर पर साबुन सर्फ बेचने के लिए आये थे और उक्त दोनों लोगों ने पहले सर्फ़ और साबुन बाजार क़े दाम से कम दाम में मिलने की बात कही। बाद में गहने जेवर को साफ करने की बात भी कही, बताया कि आपका जेवर पूरी तरह से साफ होकर लाल हो जाएगा। जिसमें पहले वे लोग पायल को साफ कर वापस दे दिया। फिर घर में रखें अन्य जेवरात लाने की बात कही, घर का जेवर देने क़े बाद वें जबरन कान का सोने का जेवर लेकर साफ करने लगा और बोला कि घर में जो भी जेवरात है लाइये सब को साफ कर देते हैं। इतने में उक्त लोगों द्वारा चाय बनाने के लिए भी बोला गया, उस दौरान सारा जेवर साफ कर एक प्लास्टिक की पुरिया में रख दिया और कहा कि एक घंटा बाद इस प्लास्टिक को खोलिएगा, वही जब दोनों व्यक्ति जाने लगे तो हमने जब प्लास्टिक का पुरिया खोला तो देखा प्लास्टिक की पुरिया में छोटे छोटे ईंट व पत्थर है। हालांकि शुक्रवार को इससे पहले भी कोसी कॉलोनी में अन्य घरों को उसने अपना निशाना बनाना चाहा लेकिन घर की महिला की होशियारी और चालाकी से उसे कुछ हाथ नहीं लगा। घटना में वरदात को अंजाम देने वाले लोग अपाची बाइक पर सफ़ेद कमीज और नीले रंग की जींस में देखे गए है।थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर वीरपुर नगर क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।जल्द ही चोरों का पता चल जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Sthanunews24x7 न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है। किसी भी प्रकार का न्यूज़ एवं विज्ञापन पब्लिश करने के लिए सम्पर्क करे - +919523719997/ 84343 35983 / 7781008154
04:37