वीरपुर/सुपौल:-
पुलिस अधीक्षक सुपौल शैशव यादव ने शुक्रवार को वीरपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पहले एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसपी ने करीब 02 घंटे तक थाने के विभिन्न पंजियों का जांच किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निरीक्षण के बाद एसपी शैशव यादव ने कहा कि थाने का दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे हुए अपराधियों की पंजी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य प्रकार के पंजियों का बारीकी से जांच कर वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने को लेकर पुलिस को 24 घंटे गश्ती करने की बात कही गई है। बढ़ते ठंड में चोरी की घटना व अपराधिक मामले में अंकुश लगाने को लेकर थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है। मौके पर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनु प्रिया, एसआई मुकेश कुमार, रतन पासवान, ज्योति कुमारी, सुनील कुमार, विकास कुमार आदि जवान मौजूद थे।
