वीरपुर/सुपौल:-
सुपौल डीएम कौशल कुमार गुरुवार को वीरपुर हवाई अड्डा पहुचे, जहां उन्होंने हवाई अड्डा में जीर्णोद्धार और विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पौने 5 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डे के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा कर लिया गया है।हाल में ही राज्य सरकार ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए 42 करोड़ 37 लाख 79 हजार रुपये की स्वीकृत कि और हैं। इस राशि में से 88.83 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर खर्च किया जाएगा। इसके बाद इस हवाई अड्डे को पूरी तरह से विकसित कर व्यावसायिक विमानों के परिचालन के लिए तैयार किया जाएगा। बताया कि रनवे की लंबाई जो पहले 1200 मीटर थी उसे बढ़ाकर 3 किलोमीटर किया जायेगा ।वीरपुर हवाई अड्डा बिहार के सुपौल जिले में स्थित है और यह नेपाल सीमा के नजदीक है। इस क्षेत्र में हवाई संपर्क की सुविधा न होने के कारण यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है। हवाई अड्डे के विस्तार से इस इलाके में व्यापार, पर्यटन और आपातकालीन सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा विस्तारीकरण कार्य पूरा होते ही इस हवाई अड्डे से व्यावसायिक विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लोगों को पटना, दिल्ली, कोलकाता और अन्य प्रमुख शहरों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी।

