HomeUncategorizedअवैध रूप से लगे होर्डिंग को नगर पंचायत ने हटवाया,

अवैध रूप से लगे होर्डिंग को नगर पंचायत ने हटवाया,

वीरपुर नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न जगहों पर अवैध रूप से लगाएं गये होडिंग व पोस्टर को मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के आदेश पर हटवाया गया है। लगभग 200-250 पोस्टर पूरे नगर पंचायत में लगे हुए हैं। जानकारी अनुसार बता दें कि विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ साथ कई संस्थानों के द्वारा नगर क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों सहित विभिन्न स्थानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाए गये है। जिससे शहर की सुंदरता बिगड़ गई है, बिना अनुमति से लगाए गए इन होर्डिंग की वजह से नगर पंचायत को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान भी हो रहा था। जिससे कारण मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाकर बैनर व पोस्टर को हटवाया है। मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए कुछ स्थान चिह्नित किए गए है। नगर पंचायत की ओर से निर्धारित इन जगह पर शुल्क देकर ही बैनर या होर्डिंग लगाया जा सकता है। इसके अलावा शहर में होर्डिंग लगाने के लिए नगर पंचायत से अनुमति लेनी होती है। लेकिन कुछ लोगों ने शहर में बिना अनुमति के सैकड़ों की संख्या में होर्डिंग लगाए हुए है। जो अवैध है। इन्हें हटाने का निर्देश दिया गया है। शहर के कई मार्गों व सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग, बैनर व पोस्टर हटवाए गए है। बैनर लगने के कारण शहर की सुंदरता घट जाती है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की अनुमति के बिना कोई भी होर्डिंग और बैनर न लगाए। बिना अनुमति लगाए गए होर्डिंग व बैनरों को हटाकर जब्त कर लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular