Homeक्राइमस्कूल के समीप असामाजिक तत्वों का रहता है जमावरा,

स्कूल के समीप असामाजिक तत्वों का रहता है जमावरा,

बसंतपुर एक संवाददाता। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजकीय पल्स टू हाईस्कूल के मुख्य द्वार के सामने शनिवार को कुछ असामाजिक तत्वों का जमावरा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना वीरपुर थानाध्यक्ष क़ो दी, जिसके बाद थाना से सब इंस्पेक्टर रश्मि कुमारी जवानों के साथ उक्त मौके पर पहुंची और उक्त स्थल पर से असामाजिक तत्वों के जमावरा क़ो खाली करने और स्कूल के समय में स्कूल के आसपास के क्षेत्र में दुबारा भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दी। वहीं मौके पर मौजूद बाइक सवार लड़को से वहाँ आने की वजह पूछा गया और उसे नसीहत दी गई। जानकारी देते हुए स्थानीय अभय कुमार जैन में बताया कि स्कूल के आसपास के क्षेत्र में स्कूल के समय असामाजिक तत्वों का जमावरा रहता है। आज पुलिस क़ो सूचना मिली थी जिसपर कार्रवाई की गई है। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि बेटियां सुरक्षित रहे‌। स्कूल आने वाले बाइक सवार की लगातार जाँच होनी चाहिए और बगैर ड्राइवरी लाइसेंस, बगैर हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वालों पर कार्रवाई होनी चाहिये ताकि स्कूल परिसर से इस प्रकार का जमावरा समाप्त हो, असामाजित तत्वों का आना जाना बंद हो और सौहार्दपूर्ण माहौल में बच्चों क़ो शिक्षा मिले।

RELATED ARTICLES

Most Popular