Homeप्रदेशLocalपूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन, -लगाई गई प्रदर्शनी

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन, -लगाई गई प्रदर्शनी

बसंतपुर, । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी के अवर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय होटल वीर बिहार में जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के जीवनी पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। आगंतुक सभी लोगों ने अटलजी के प्रदर्शनी को देखा और लोगों को इस प्रदर्शनी से सीख लेने की बात कही।
कार्यक्रम की शुरुआत में आये हुए अतिथियों ने अटलजी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया, फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सह बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, मंत्री के प्रतिनिधि राघवेन्द्र झा, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह, शालीग्राम पाण्डेय, नगर मण्डल अध्यक्ष अभय कुमार जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अटलजी के कार्य को गिनाना संभव नहीं है। क्योंकि देश के विकास में इनके द्वारा दिए गए कार्य अद्वितीय है। कोसी को मिथिला से जोड़ने का कार्य, परमाणु परीक्षण इन्ही की देन है। मौके पर पशुपति प्रसाद गुप्ता, रणजीत मिश्रा, राजीव रंजन, सुरेंद्र मेहता, मुन्ना साह आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular