Homeकारोबारकृषि केंद्र में किसानों और छात्रों के बीच गहन चर्चा और प्रशिक्षण...

कृषि केंद्र में किसानों और छात्रों के बीच गहन चर्चा और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए

WRITEN BY:- NITESH JASWAL

नलनील वेलफेयर फाउंडेशन खगड़िया और संदीप यूनिवर्सिटी, सूजोल, मधुबनी के संयुक्त प्रयास से बीएससी एग्रीकल्चर सातवें सेमेस्टर के 87 छात्रों का एक दल एक दिवसीय औद्योगिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत मंगलवार क़ो बसंतपुर प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत स्थित रानीपट्टी गांव में किसान भूषण भिखारी मेहता के कृषि केंद्र पहुंचा. इस दल में बिहार के विभिन्न जिलों के 36 छात्राएं और 51 छात्र शामिल थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को आधुनिक कृषि तकनीकों और औद्योगिक अवसरों से परिचित कराना था. इस प्रशिक्षण से उन्हें खेती-किसानी के क्षेत्र में नई तकनीकों और संभावनाओं को समझने का अवसर मिला. कृषि केंद्र में किसानों और छात्रों के बीच गहन चर्चा और प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए. किसान भूषण भिखारी मेहता ने निम्नलिखित विषयों पर प्रदर्शन और जानकारी दी. उन्होंने वर्मी कंपोस्टिंग से जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया, केला खेती के फसल की आधुनिक विधियां, काला हल्दी खेती के विशेष औषधीय फसल की खेती, बागवानी और पॉली हाउस के नियंत्रित वातावरण में खेती, ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट के बारे मे जानकारी दी. वहीं इसके अलावे ग्राफ्टिंग नर्सरी के तहत पौधों के उन्नत प्रजनन तकनीक की जानकारियां दी गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular