वीरपुर/सुपौल :-
आगामी 6 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बुधवार की संध्या हिन्दू धर्म रक्षा समिति के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में इस वर्ष भी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर विचार विमर्श किया गया। शोभायात्रा कमिटी के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि इस वर्ष 6 अप्रैल को वीरपुर में रामनवमी की भव्य व दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसको लेकर आज वीरपुर ललित नारायण धर्मशाला में बैठक आयोजित की गई है। शोभायात्रा में क्षेत्र के सभी सनातनी, प्रत्येक मोहल्ले, प्रत्येक वार्ड से सहभागिता निभायेगे। बैठक में यह निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा के साथ कई प्रकार की झांकियां भी निकाली जाएगी। जो इस शोभा यात्रा के सुंदरता, भव्यता व सनातन संस्कृति को दर्शाएंगी। जो शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा। बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुशील कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, संजय मांझी,चंदन देव, सुबोध शर्मा, सचिव पंकज चौधरी, उपसचिव बालकृष्ण यादव,अजीत गुप्ता, कमल सिंह, संजीत सिन्हा, कोषाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष सुमित झा को बनाया गया। मौके अभय सिंह, अभय जैन,पवन साह, गौरव साह, शशि गुप्ता, गोलु साह, पवन साह, रंजीत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

