वीरपुर/सुपौल:-
बाढ़ पूर्व कटाव निरोधक कार्य को लेकर जल संसाधन विभाग ने कोसी नदी क़े लिये 244 करोड़ की लागत से 106 योजनाओ को प्रशासनिक स्वीकृति दी है और इनमे से कई कार्य किये जा रहे है। सभी कार्य 15 मई से पूर्व पूरे कर लिये जाएंगे। उक्त बातें जल संसाधन विभाग क़े वीरपुर कौशिकी भवन स्थित बाढ़ नियंत्रण एवंजल निःसंरण क़े चीफ इंजीनियर ई0 वरुण कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय वेश्म में बताया। उन्होंने कहा कि इनमे से 76 योजनाओं क़े कार्य को निष्पदित किया जा चुका है जबकि 55-60 योजनाओं पर युद्धस्तर से कार्य किया जा रहा है ताकि निर्धारित समय सीमा क़े भीतर सभी कार्यों को पूरा किया जा सके। स्वीकृत 106 योजनाओं में से 58 कार्य नेपाल प्रभाग में किया जा रहा है जबकि शेष कार्य भारतीय प्रभाग में हो रहा है। कार्य की गुणवता को लेकर सम्बंधित क्षेत्र क़े अभियंता मोनेटिंग कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि सिकारहट्टा माझारी बांध पर विश्वबैंक संपोषित 288 करोड़ की लागत से कार्य किया जा रहा है।पायलेट चैनल क़े सम्बन्ध में पूछे जाने पर चीफ इंजीनियर वरूण कुमार ने बताया कि मैथमेटीकल रिपोर्ट आने क़े बाद ही इस बारे में निर्णय लिया जा सकेगा। उक्त मौके पर अधीक्षण अभियंता संजय कुमार मौजूद थे।
