HomeUncategorizedअवर निबंधन कार्यालय बनकर तैयार,-उदघाटन का है इंतजार,

अवर निबंधन कार्यालय बनकर तैयार,-उदघाटन का है इंतजार,

वीरपुर/सुपौल:-

वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय अब पुरी तरह बन कर तैयार हो गया है। बीते मंगलवार को डीएम कौशल कुमार ने अवर निबंधन कार्यालय के निर्माण को लेकर निरीक्षण किया था। वही बुधवार को जिला प्रशासन की एक दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया और जल्द ही इस कार्यालय में निबंधन कार्य शुरू होने की बात कही, बता दें कि सीएम के प्रगति यात्रा के दौरान वीरपुर में निबंधन कार्यालय की घोषणा की थी। उसके बाद डीएम कौशल कुमार ने लगातार वीरपुर का भ्रमण किया और नये भवन के निर्माण से पूर्व पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन में ही तत्काल निबंधन कार्यालय बनाये जाने की बात कही थी और इसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई। निबंधन कार्यालय में शुरुआती दौर में बसंतपुर प्रखंड से जुड़े विभिन्न पंचायतों के जमीन खरीद और बिक्री का कार्य किया जाएगा। अब लोगों को निबंधन कार्यालय के उद्घाटन का इंतजार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular