Homeबड़ी खबरेबसंतपुर प्रखंड के खोनटाहा मे देर शाम हुई अगलगी मे एक परिवार...

बसंतपुर प्रखंड के खोनटाहा मे देर शाम हुई अगलगी मे एक परिवार के दो घर जलकर हुई राख -मवेशी भी झूलसे

बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर थानाक्षेत्र के बसंतपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 खोनटाहा मे बुधवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे अचानक हुई अगलगी मे एक परिवार के दो घर जलकर राख़ हो गए। वही बगल के घर मे भी आग की लपेटे जाने से दरवाजा और चारपाई जलकर राख़ हो गया। इस अगलगी मे पीड़ित परिवार के एक मवेशी भी झुलस गए और एक मवेशी की मौत हो गई। जानकारी अनुसार ज़ब अगलगी की घटना हुई तब सभी लोग घर के अंदर ही थे लेकिन आग की लपेटे इतनी तेजी से बढ़ी कि किसी को सोचने तक का मौका नहीं मिला। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। बाद मे लोगों के द्वारा वीरपुर पुलिस और अग्निशामक को अगलगी की जानकारी दी। सूचना पर वीरपुर अग्निशामक की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षत्रिय यादव के आवासीय परिसर मे अचानक हुई अगलगी से दो घर और उसमे रखें सभी समान जलकर राख़ हो गए। एक मवेशी झुलस गई जबकि एक की झूलसने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अगलगी मे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

WRITER BY :- NITESH JAY

RELATED ARTICLES

Most Popular