Homeप्रदेशराजस्थान के पास किस चीज का स्‍कोप है, आजादी के बाद किस...

राजस्थान के पास किस चीज का स्‍कोप है, आजादी के बाद किस ओर ध्‍यान नहीं दिया गया, पीएम मोदी ने बताया…

जयपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान के जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का उद्घाटन कर यहां मौजूद शिल्पकारों से बातचीत की और उनकी प्रदर्शनियों को देखा. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “राजस्थान पर्यटन का केन्द्र है. ये दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां लोग शादी और जीवन के अन्य पलों को यादगार बनाने के लिए आते हैं. राजस्थान सरकार पर्यटन केन्द्रों को बहुत अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ रही है.”

उन्होंने कहा, “भारत में 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ लोग पर्यटन के लिए आए हैं. भारत ने पर्यटकों को ई वीजा की सुविधा दी है, इससे विदेशी मेहमानों को मदद मिल रही है.”

समिट में आए निवेशकों की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “राजस्थान के पास सभी तरह का टूरिज्म बढ़ाने का स्कोप है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “यह तकनीक से प्रेरित सदी है. बीते कुछ वर्षों में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब चार गुना बढ़ी है. डिजिटल ट्रांजेक्शन में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. भारत दुनिया को लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा है. भारत ने दिखाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से समाज के सभी क्षेत्रों और वर्गों को कैसे लाभ मिल सकता है.”

उन्होंने कहा, “भारत का मूल चरित्र मानव कल्याण है. राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधी और निवेशक यहां पधारे हैं.”

इस बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “आजादी की बाद आई सरकार ने कभी भी विकास पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा. जिसका नतीजा यह हुआ कि राजस्थान कहीं ना कहीं विकास के मामले में पिछड़ गया. लेकिन, मौजूदा समय में हमारी सरकार ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र पर काम कर रही है. हमारी सरकार विकास को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम विकास के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे.”

उन्होंने कहा, “मौजूदा समय में राजस्थान हर दिन प्रगति कर रहा है. यह प्रदेश समय के साथ खुद को निखार रहा है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular