बसंतपुर, । वीरपुर गोल चौंक के जिर्णोद्धार का कार्य इनदिनों युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस कार्य के बाद वीरपुर गोल चौंक काफी सुसज्जित दिखेगा जहाँ पर्यटन क़ो भी बढ़ावा मिलेगा। वही शनिवार की सुबह ईओ मयंक कुमार गोल चौक के जिर्णोद्धार के कार्य को देखने पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि काम संतोषप्रद है। युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा। उम्मीद है कि 10-15 जनवरी तक कार्य पूरा हो जाएगा। रंगीन म्यूजिकल लाइट के साथ फब्बारा चलेगा जिससे नगर की सुंदरता बढ़ेगी और गोल चौंक आकर्षण का केंद्र बनेगा। मौके पर अजीत गुप्ता, सागर कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Writer by :- Nitesh Jay