वीरपुर। प्रखंड क्षेत्र के रतनपुरा थाना कांड संख्या-78/24 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त जफरुल्लाह अंसारी दिनबंधी पंचायत के वर्तमान सरपंच हैं। जिन पर कई मामले दर्ज हैं। थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र के कमलपुर वार्ड 9 निवासी जफरूल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में वीरपुर भेजा गया है। उन पर बीते 25 नवंबर को रंगदारी मांगने का रतनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।