EDITOR BY:- NITISH KUMAR
बसंतपुर एक संवाददाता। वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अतिक्रमित क्षेत्र क़ो नोटिस के बाद सोमवार क़ो दुकानदारों ने खाली कर दिया है। अवैध अतिक्रमण क़ो लेकर व्यवहार न्यायालय की ओर से 27 नवम्बर क़ो सभी दुकानदारों क़ो नोटिस भेजा गया था और एक दिसंबर तक खाली करने का निर्देश दिया था। न्यायालय के निर्देश के आलोक में आज सोमवार क़ो सभी दुकानदारों ने अपने अपने दुकान क़ो खाली कर दिया है। जानकारी देते हुए विधिज्ञ संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर में 19.02 करोड़ की लागत से 10 कोर्ट भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और भवन के निर्माण के बाद चारो ओर से सड़क का निर्माण कार्य भी किया जाना है. भवन निर्माण के संवेदक के द्वारा पूर्व में हीं निर्माण कार्य में बाधा होने की बात बताई गई थी, फिर भवन निर्माण के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने एक पत्राचार के माध्यम से उक्त निर्माण स्थल पर अतिक्रमण हटाने क़ो लेकर जानकारी दी थी। श्री राण ने बताया कि व्यवहार न्यायालय परिसर में संचालित दुकानदारों क़ो नोटिस दी गई और एक दिसंबर का समय दिया गया था। सोमवार क़ो सभी दूकानदारों ने उक्त स्थल क़ो खाली कर दिया है। जिसका एसडीजेएएम सचिन कुमार ने निरीक्षण भी किया है। अब दुकानदारों क़ो न्यायालय परिसर में बने पुस्तकालय भवन के पीछे अस्थाई जगह दे दी गई हैं।
WRITEN BY:- NITESH JAY
भवेश झा क़ो बनाया गया विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
वीरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में आयोजन 22, 23, 24 नवंबर को किया गया. राष्ट्रीय अधिवेशन में पहली बार सुपौल के कार्यकर्ता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.
जानकारी देते हुए वीरपुर के जिला संयोजक सागर सत्या ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सुपौल जिला के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय कार्यक्रम सदस्य में सुपौल जिला के कार्यकर्ता भवेश झा जी को बनाया गया और पूरे जिला भर के कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है. भवेश झा पूर्व में विश्वविद्यालय संयोजक बीएनएमयू के सिंडिकेट मेंबर जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके है.
इस मौके पर बीएनएमयू छात्र संघ के महासचिव आशीष कुमार सिंटू ,छात्र संघ उपाध्यक्ष पिंटू कुमार, नगर मंत्री अभिषेक पाठक ,आशीष यादव, रंजीत झा, शिवजी कुमार, नितीश राणा मिथिलेश यादव आदि कार्यकर्ताओं ने श्री झा क़ो शुभकामना दी है.
WRITEN BY:- NITESH JAY