Homeप्रदेश30 लोगों ने किया रक्तदान,

30 लोगों ने किया रक्तदान,

बसंतपुर, एक संवाददाता। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा बुधवार को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनके योगदान को याद किया। रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा की इस पहल को अटल जी की विचारधारा के प्रति सम्मान के रूप में देखा। कार्यकर्ताओं ने कहा की अटल जी की जयंती का यह आयोजन उनके जीवन के आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है, उन्होंने समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा और कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए नेतृत्व, समर्पण और सेवा की भावना से प्रेरित होकर हम समाज में और अधिक बदलाव ला सकते हैं। वही इस रक्तदान शिविर में लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य किरण कुशवाहा, आशीष देव, आलोक राज, अभय जैन, सुशील मेहता, सुरेंद्र मेहता, पवन मेहता, बबन मेहता, रंजीत मिश्रा, सुशील साह, महानंद झा, चंदन सिंह, किरण मिश्रा, अस्तुति प्रिया, ज्योति जंगीद,दिपशिखा कुमारी,राजा कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular