Homeराजनितिकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की मांग- 'अमित शाह को बर्ख़ास्त करें पीएम मोदी'

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की मांग- ‘अमित शाह को बर्ख़ास्त करें पीएम मोदी’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अमित शाह को माफ़ी भी मांगनी चाहिए (फ़ाइल फ़ोटो)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बर्ख़ास्त करें.

खड़गे ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “प्रधानमंत्री से मेरा कहना है कि अगर बाबा साहेब के लिए थोड़ी भी जगह है तो फ़ौरन अमित शाह को हटा देना चाहिए, बर्ख़ास्त कर देना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “अगर नहीं करते तो बाबा साहेब के लिए जो कुछ बोल रहे हैं ये सब नाटक है, ड्रामा है.”

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के लोगों से माफ़ी मांगने की भी मांग की है.

खड़गे ने कहा, “देश के लोगों से माफ़ी मांगकर और राज़ीनामा देना चाहिए. और अगर नहीं देते तो मोदी जी को आज किसी न किसी तरह से बर्ख़ास्त करना चाहिए.”

राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान मंगलवार को अमित शाह ने डॉक्टर बीआर आंबेडकर की विरासत पर भाषण दिया था.

अमित शाह के भाषण के एक हिस्से को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी.

इसके बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की निंदा की और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर का अपमान किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular