बसंतपुर, । वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 1 केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल लगभग पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे। जिसका जायजा लेने सोमवार को वीरपुर सरस्वती विद्या मंदिर पहुंचे मंत्री नीरज कुमार सिंह। स्कूल पहुंचते ही प्रधानाचार्य सुनील कुशवाहा के द्वारा मंत्री का माला, सॉल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने बताया कि कुछ काम अभी बांकी है। मिट्टी भराई, लाइट का कुछ काम बांकी है। मंत्री ने कहा दो महिने का मात्र समय बचा है उसे ससमय पूरा करे। मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि 6 मार्च को स्कूल का उद्घाटन होने की तिथि निर्धारित की गई है। परम आदरणीय संघ प्रमुख मोहन भागवत जी वीरपुर की पावन धरती पर पधार रहे हैं , उन्हीं की तैयारी को देखने के लिए आज आये हुए हैं। कार्यक्रम को भव्य तरीके से कैसे करे इसकी तैयारी में लगे हुए हैं।
मौके पर आचार्य राजेश जी, रिकेश जी, सुदर्शन जी, सत्येंद्र जी, जगदीश जी, निरंजन जी, दिनेश जी, उदय जी, ललिता जी, ममता जी, शीला जी, आरती जी, पिंकी जी, डोली जी, अभय जैन, पशुपति प्रसाद गुप्ता, संजीत सिन्हा, रंजीत मिश्रा, राजेश सिंह आदि लोग मौजूद थे।
6 मार्च को वीरपुर आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत,-तैयारियो का पीएचईडी मंत्री ने लिया जायजा
RELATED ARTICLES