बसंतपुर। रविवार की रात्रि वीरपुर पहुंचे बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने सोमवार की सुबह वीरपुर आईबी में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना। जहां जमीन संबंधित समस्या, नगर पंचायत वीरपुर कार्यालय में गंडे बदमाशों का बैठना सहित अन्य विषयों को लेकर लोगों ने शिकायत की। वही नगर पंचायत के संवेदक सुमन राउत के वाहन का अनुबंध पुरा होने से पहले वाहन का अनुबंध निरस्त किये जाने की भी शिकायत की गई। वही संवेदक सहित क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि ईओ के द्वारा नगर पंचायत में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगाया जाता है। जिसपर मंत्री ने ईओ को फटकार लगाते हुए संवेदक के वाहन को रखने सहित नगर पंचायत कार्यालय में चोर,उचक्के, गुंडों के जमावड़े नही लगाने की सख़्त हिदायत दी। वही लोगों ने साफ सफाई को लेकर भी शिकायत की। वही कोशी आईबी के सामने नगर पंचायत द्वारा पार्क बनवाने का भी आदेश दिया गया है। जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था। लोगों ने मंत्री के समक्ष कहा कि जब जमीन संबंधित समस्या को लेकर अंचल कार्यालय जाते हैं तो सीओ के द्वारा अभद्रता से व्यवहार किया जाता है, बिना पैसे का कोई काम नही होता है और बोलने पर धक्का-मुक्की कर कार्यालय से निकाल दिया जाता है। मंत्री के द्वारा सीओ को फटकार लगाते हुए लोगों से अच्छा व्यवहार करने को कहा गया।
मंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुनी समस्या,-ईओ एवं सीओ को जमकर लगाई फटकार
RELATED ARTICLES