Homeबड़ी खबरेबलभद्रपुर वार्ड नंबर 14 लालपुर गोठ में हुई अगलगी में तीन परिवार...

बलभद्रपुर वार्ड नंबर 14 लालपुर गोठ में हुई अगलगी में तीन परिवार के चार घर जले, तीन मवेशी की झुलस कर मौत,

Editor By:- Nitish Kumar

वीरपुर

बसंतपुर प्रखंड के बलभद्रपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में मंगलवार की देर रात अचानक हुई अगलगी में तीन परिवार के चार घर जलकर राख़ हो गए. आग बुझने के लिए स्थानीय लोगों ने काफ़ी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. बाद में वीरपुर और बलुआ थाना से भेजे गए अग्निशामक की टीम ने आग पर काबू पाया. तबतक तीन परिवार के चार घर के साथ साथ तीन गाय की झुलसकर मौत हो गई. गृहस्वामी के चार बकरी की भी झूलसने से मौत हो गई.
जानकारी देते हुए बलभद्रपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो0 तौहीद ने बताया कि रात 11 बजे के बाद अचानक अगलगी हुई. आग कैसे लगी ये अबतक पता नहीं चल पाया हैं लेकिन अगलगी में स्थानीय वार्ड 14 निवासी शमशेर आलम, बीबी संजो और फरजाना खातून के घर में रखें सभी समान और मवेशी जलकर राख़ हो गए. बताया कि अगलगी में चार बकरी भी जली , साईकिल,अनाज, जेवर, फर्नीचर, कपड़ा समेत सारा समान जलकर राख़ हो गया. अंचल कार्यालय क़ो अगलगी की सूचना भी दी गई हैं लेकिन शाम चार बजे तक कोई भी अंचल कर्मी स्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

पूछर जाने पर बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि अभी हमलोग पैक्स चुनाव की गिनती में हैं. जैसे हीं यहाँ से छुटेंगे तो स्थल का जायजा लिए जाएगा. 

Writer By :- Nitesh Jaiswal

RELATED ARTICLES

Most Popular