Homeबड़ी खबरेपटना हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज निरीक्षित न्यायमूर्ति राजीव राय ने व्यवहार न्यायालय...

पटना हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज निरीक्षित न्यायमूर्ति राजीव राय ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण, अधिवक्ताओ ने रखी मांग

वीरपुर

पटना हाईकोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज निरीक्षित न्यायमूर्ति राजीव राय शनिवार क़ो व्यवहार न्यायालय पहुंचे. जहाँ काफ़ी गर्मजोशी के साथ व्यवहार न्यायालय के विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओ ने न्यायमूर्ति का स्वागत किया. इनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत कुमार सिंह, फेमेली जज राहुल उपाध्याय भी मौजूद थे. व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित पुस्तकालय भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहाँ बारी बारी से विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने अंगवस्त्र, पाक, बुके देकर अतिथियों क़ो सम्मानित किया.

Editor By :- Nitish Kumar

अधिवक्ताओ ने रखी मांग

सम्मान समारोह के दौरान विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओ ने पूर्व की मांग क़ो दोहराते हुए कहा कि वीरपुर अनुमंडल बनने के बाद से वर्ष 2003 तक बलुआ, ललितग्राम, भीमपुर और छातापुर थानाक्षेत्र के न्यायिक कार्य वीरपुर व्यवहार न्यायालय में होते थे जिसे बाद में सुपौल में टैग कर दिया गया. इसक़ो पूर्व की भांति पुनः वीरपुर व्यवहार न्यायालय में करने की बात रखी गई.
बताया गया कि व्यवहार न्यायालय में आज से छह माह पूर्व 12,309 केस था जों अब बढ़कर 13 हजार और 14 के बीच हो गया है. एक एसीजेएम से कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. इसलिए इस कोर्ट के अलावे अन्य दो एसीजेएम दिया जाय ताकि केस का निष्पादन सरलता से हो सके.
समस्याओ क़ो सुनने के बाद डिस्ट्रिक जज अनंत कुमार सिंह ने कहा कि ज़ब कोर्ट नये भवन में जायेंगे तो स्वतः न्यायिक प्रक्रिया में सुधार होगा.

25 जनवरी तक नये 10 कोर्ट भवन क़ो किया जाएगा सुपुर्द

अधिवक्ताओ की शिकायत सुनने के बाद पटना हाईकोर्ट के इंस्पेसिंग जज निरीक्षित न्यायमूर्ति राजीव राय ने कहा कि 25 जनवरी 2025 क़ो 19.02 करोड़ की लागत से बनने वाले 10 कोर्ट भवन क़ो सिविल कोर्ट क़ो सौंप दिया जाएगा और डिस्ट्रिक्ट जज 26 जनवरी क़ो झाँडोत्तोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग बनने से तो एडीजे जरूर आएंगे. आप सभी पोजेटिव सोच रखें और पोजेटिव हीं करें.

न्यायमूर्ति ने निर्माणाधीन 10 कोर्ट भवन का किया निरीक्षण

न्यायामूर्ति राजीव राय ने 19,02,96,799 रु की लागत से बनने वाले व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित 10 कोर्ट भवन का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी क़ो उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया और पूछा कि अधिकतम मजदूरों की संख्या क़ो बढ़ाते हुए 25 जनवरी 2025  तक भवन निर्माण का कार्य पूरा करें और सिविल कोर्ट क़ो भवन सुपुर्द करें. इस क्रम में उन्होंने निर्माण के बाद नए भवन के चारों द्वार क़ो सुसज्जित करने की बात कही.

किया गया पौधरोपण

नायर 10 कोर्ट भवन में न्यायमूर्ति ने वन विभाग द्वारा लाये गए आवला, गुलमोहर, रेनट्री, पेलटोफार्म का पौधरोपण किया और इसमें गेवयान लगाकर इसे सुरक्षित रखने की बात कही. उन्होंने बताया कि पूरे परिसर क़ो पर्यावरण के दृष्टिकोण से पौधरोपण कर सुसज्जित रखें ताकि यहाँ शुद्ध हवा मिले.

मौके पर एसडीजेएम सचिन कुमार, जेएम प्रथम पंकज कुमार, मुंसिफ सुधीर कुमार, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल के अलावे भारी संख्या में विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता मौजूद थे.

फोटो – पौधरोपण करते न्यायमूर्ति, भवन का निरीक्षण करते, सम्मान समारोह के दौरान अतिथि

एक मामले का हुआ निष्पादन,

बसंतपुर। वीरपुर थाने परिसर में शनिवार को सीओ हेमंत अंकुर की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। आयोजित जनता दरबार में पूर्व के कुल 8 मामलो में से 1 मामले का निष्पादन किया गया।जानकारी देते हुए बसंतपुर सीओ हेमंत अंकुर ने बताया कि वीरपुर थाने में आयोजित जनता दरबार में पूर्व के 8 मामलो में से 1 मामले का निष्पादन किया गया है।शेष बचे लोगों को अगले शनिवार का समय दिया गया है। मौके वीरपुर एसआई रतन पासवान,मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Write By:- Nitesh Jaiswal

RELATED ARTICLES

Most Popular