जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को बिना शर्त माफी दिए जाने को लेकर एक नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि हंटर को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनका बेटा है।
Edited By:- Nitish Kumar
अमेरिकी राष्ट्रपति के पद से जाते-जाते जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया, जिससे उन्हें संभावित जेल की सजा से राहत मिल गई। वर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को हंटर के खिलाफ पूर्ण और बिना शर्त माफी जारी की है। बाइडेन की ओर से तर्क दिया गया कि उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे उनके बेटे हैं।
न्याय प्रणाली में करता हूं विश्वास- बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में एक सरल सिद्धांत का पालन किया है। वे हमेशा निष्पक्ष रहेंगे। इसके साथ ही कहा, ‘ मैं न्याय प्रणाली में विश्वास करता हूं। मेरा यह भी मानना है कि कच्ची राजनीति ने इस न्यायिक प्रक्रिया को संक्रमित कर दिया है। इससे न्याय का हनन हुआ है। जब मैंने यह निर्णय ले लिया है तो इसमें देरी करने का कोई मतलब नहीं था।’
20 जनवरी को बाइडेन छोड़ेंगे राष्ट्रपति का पद
जो बाइडेन 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति का पद छोड़ देंगे। डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर बैठ जाएंगे। ऐसे में जो बाइडेन द्वारा अपने बेटे हंटर के खिलाफ माफीनामा जारी करना, अमेरिका में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हटंर बाइडेन पर ये है आरोप
बता दें कि जो बाइडेन के बेटे हंटर को इस साल की शुरुआत में बंदूक और टैक्स के आरोपों में दोषी ठहराया गया था। उन्हें जल्द ही कैलिफोर्निया के डेलॉन में पेश होना था। जहां उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती थी।
टैक्स चोरी और बंदूक खरीदने के मामले में दोषी
हंटर को जून में डेलावेयर फेडरल कोर्ट में 2018 में बंदूक खरीदने के मामले में दोषी ठहराया गया था। उन पर आरोप था कि हंटर ने यह दावा करके झूठ बोला था कि वह अवैध रूप से नशीली दवाओं के आदी नहीं थे। इसके साथ ही हंटर पर 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर के टैक्स का भुगतान करने में विफल रहने का आरोप भी लगा था।