Homeबड़ी खबरेकिसानों का दिल्ली कूच, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग;...

किसानों का दिल्ली कूच, नोएडा से सटे सभी बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग; इन सभी रास्तों से आप बचकर निकलें

किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई है। आज जाम लगने की संभावना है ऐसे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

अपनी मांगों के पूरा ना होने पर दिल्ली में एक बार फिर किसानों का जमावड़ा होने वाला है। किसान अपनी मांगों को लेकर आज दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा के किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक चली, लेकिन इस बैठक का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल सका। बैठक के बाद अब किसान अपनी मांगों को लेकर सोमवार (2 दिसंबर) को दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है।

जानकारी के मुताबिक किसानों के इस दिल्ली मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 10 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैं। इस दौरान मार्च में किसानों की संख्या 50 हजार से अधिक हो सकती है। किसानों का लक्ष्य संसद का घेराव करना है इसके लिए वे सोमवार को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे तक एकत्र होंगे और यहीं से दिल्ली कूच करेंगे। फिलहाल यह सभी किसान बीते चार दिनों से यमुना प्राधिकरण के सामने धरने पर बैठे हैं।

क्या है किसानों की मांगें?

  • किसानों का कहना था कि गोरखपुर में बन रहे हाईवे के लिए 4 गुना मुआवजा दिया गया, जबकि गौतमबुद्ध नगर को चार गुना मुआवजे के लाभ से वंचित रखा गया है।
  • इसके अलावा 10 साल से सर्किल रेट भी नहीं बढ़ा है। नए कानून के लाभ जिले में लागू करने पड़ेंगे।
  • किसानों की प्रमुख मांगों में 10 फीसदी विकसित भूखंड, हाई पावर कमेटी की सिफारिशों और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ दिया जाना शामिल है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है। इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई है। वहीं, सोमवार को गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाए जाएंगे। ऐसे हालात में जाम लगने की संभावना है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस परिस्थिति को देखते हुए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

ट्रैफिक डायवर्जन-

एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ने की स्थिति में कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान जाम एवं अन्य समस्याओं से बचने के लिए लोग मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक के रास्ते सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

ऐसे निकलेंगे वाहन-

  1. चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन- सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से जाएंगे।
  2. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन- फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड रोड के जरिए निकलेंगे।
  3. कालिन्दी बॉर्डर से दिल्ली आने वाले वाहन- महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 होकर गंतव्य तक जाएंगे।
  4. ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन- चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज होकर गंतव्य तक पहुंचेंगे।
  5. यमुना एक्सप्रेस-वे का उपयोग करने वाले वाहन- जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर गंतव्य तक जाएंगे।
  6. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहन- दादरी और डासना होकर जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular