नगर पंचायत के आश्वासन पर प्रदर्शन को किया समाप्त
बसंतपुर, वीरपुर । वीरपुर नगर के गोल चौंक पर नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में शुक्रवार क़ो प्रदर्शन किया। 60 से 70 की संख्या में नगर पंचायत के स्वच्छता कर्मियों ने कचरा उठाव की गाड़ी लेकर गोलचौक पहुंचे और हाथ में झाडू लिए नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग पूरा नहीं होने तक नगर क्षेत्र में सफाई कार्य बंद रखने का आह्वान किया। वही प्रदर्शन कर रहे स्वच्छता कर्मियों से मिली जानकारी अनुसार स्वच्छता कर्मी के पूर्व के पीएफ नही मिलने, वेतन में बढ़ोतरी नही होने से वे नाराज हैं। मंहगाई बढ़ रही है उस अनुसार हम लोगों का वेतन भी बढ़ना चाहिए आदि मांगों को लेकर स्वच्छता कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी मिलते हीं नगर पंचायत की स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमार भी स्थल पर पहुंची और कारण जानने का प्रयास किया। स्वच्छता कर्मियों का कहना था कि हमलोगों का बकाया पैसा का भुगतान नहीं हुआ हैं। जबतक भुगतान नहीं होगा हमलोग काम नहीं करेंगे। इस बीच ज्योति कुमारी ने समझाने बुझाने का प्रयास किया और स्वच्छता कर्मियों को शांत कराया। स्वच्छता पदाधिकारी ने कहा कि कार्यालय के द्वारा पूरा पैसा दिया जाता हैं। यह जांच का विषय है कि पैसा कहा जाता है। वही ईओ मयंक कुमार ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों की शिकायतों को सुनकर उसका उचित निपटारा किया जाएगा। वही मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि स्वच्छता कर्मियों की मांग जायज है उनका बकाया भुगतान किया जाना चाहिए। वही नगर क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पंचायत के साफ सफाई का कार्य संतोषप्रद नहीं है। जगह जगह कचड़े का लगे रहते हैं। साफ सफाई में और तेजी लाने की आवश्यकता है।