Homeप्रदेशपॉलीथिन को लेकर नगर पंचायत द्वारा छापेमारी,

पॉलीथिन को लेकर नगर पंचायत द्वारा छापेमारी,

कई दुकानों से पॉलीथिन जब्त

बसंतपुर, वीरपुर । प्लास्टिक व पॉलिथीन के प्रतिबंध के बावजूद नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न दुकानों में धड़ल्ले से पॉलिथीन बेचा एवं उपयोग किया जा रहा है। जिसको लेकर नगर पंचायत वीरपुर के स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर पॉलिथीन जब्त कर जुर्माना वसूला गया। जानकारी देते हुए स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया है, आज नगर क्षेत्र के गोल चौक, मेन रोड, हटिया चौक, सुभाष मार्ग, कारगिल चौक सहित अन्य दुकानों में छापेमारी कर जुर्माना वसूला गया है और यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी, खासकर जो दुकानदार पन्नी या पॉलीथिन या प्लस्टिक के विक्रेता या थोक विक्रेता है। उनपर कार्रवाई की जाएगी और उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदारों या अन्य लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्लास्टिक का उपयोग न करने को लेकर भी जागरूक किया जा रहा है, बावजूद इसके पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है।

बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन कैरी बैग पर प्रतिबंध लगा है, बावजूद इसके नगर क्षेत्र में बड़े-बड़े दुकानदारों से लेकर फुटपाथ की दुकानदारों तक के द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाता है। अधिकांश दुकानदार ग्राहकों को पॉलीथिन कैरी बैग में ही सामान उपलब्ध कराते हैं। पॉलिथीन का कचरा डिस्पोज नहीं किया जा सकता है, यह 500 वर्षों तक नष्ट नहीं किया जा सकता जिसके कारण पर्यावरण पर तो प्रतिकूल प्रभाव पड़ता ही है और कई प्रकार का प्रदूषण भी फैलता है, जिससे आम लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है।

Writer By:- Nitesh Jay

RELATED ARTICLES

Most Popular