Homeप्रदेशLocalवीरपुर मे भाजपा कार्यकर्त्ता दिलीप साह की अनुमंडल अस्पताल मे उपचार के...

वीरपुर मे भाजपा कार्यकर्त्ता दिलीप साह की अनुमंडल अस्पताल मे उपचार के दौरान हुई मौत,

-अस्पताल परिसर मे कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

बसंतपुर । वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल मे भाजपा के वरीय कार्यकर्त्ता दिलीप साह की ह्रदयगति रुकने से मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मौत हो गई। जिससे परिजनों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। जानकारी अनुसार दिलीप साह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार की सुबह नगर क्षेत्र के वार्ड नबर 09 स्थित उनके निज आवास पर श्री साह की अचानक तबियत ख़राब हो गई। जहाँ परिजनों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया। अस्पताल मे मौजूद प्रभारी उपाधीक्षक डा0 शैलेन्द्र दीपक ने परिजनों के समक्ष उपचार की प्रक्रिया शुरू की। जिसके बाद जाँच के दौरान ईसीजी मशीन लगाने पर किसी प्रकार की हलचल नहीं पाए जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान नगर क्षेत्र के भाजपा के कार्यकर्त्ता सैकड़ो की संख्या मे अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और श्री साह के निधन की खबर सुनते ही कार्यकर्ताओं मे मातम छा गया।

वही उपचार कराने अस्पताल पहुंचे परिजनों के बीच भी चीख पुकार मच गई। पूछे जाने पर लगभग एक बजे भाजयुमो नगर अध्यक्ष संजीत सिन्हा ने बताया कि दिलीप साह भाजपा के वरीय, कर्मठ और जुझारू नेता थे। इनके निधन पर क्या कहूं समझ मे नहीं आता है। वें करीब 80 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular