Homeबड़ी खबरेबांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च,

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च,

बसंतपुर, वीरपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार को भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र वीरपुर में सर्व सनातन समिति के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकाली गई। हिंदुओं की मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाए, नहीं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। वही यह जन आक्रोश रैली वीरपुर बसमतिया रोड स्थित रामनवमीं मैदान से शुरू होकर पूरे वीरपुर नगर का भ्रमण करते हुए वीरपुर गोल चौक पर समाप्त हुई। जहां लोगों ने बांग्लादेश मुर्दाबाद, बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही वीरपुर गोल चौक पर बांग्लादेश सरकार के सलाहकार मो. युनुस के पुतले को चप्पल की माला पहनाकर उसे जूतों से मारा गया और अंत में पुतले को जला दिया गया। वही मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मठ मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिंदू पुजारी की हत्या की जा रही है। बांग्लादेश में हिंदूओ का जीवन जीना दुर्लभ हो गया है। उन्होंने कहा कि केरला और कश्मीर फाइल में जो दिखाया गया है, वह सच था और अब बांग्लादेश में लाइव देखने को मिल रहा है और कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज की बहन-बेटियां, बच्चों और बुजुर्गों को मारा जा रहा है। यह समय चुप बैठने का नहीं है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश पर हमला कर वहां के हिन्दूओं को सुरक्षित भारत लाया जाए और अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद नही हुआ तो हम लोगों का यह विरोध निरंतर जारी रहेगा। वही सिवानी देव ने कहा कि यह विरोध बांग्लादेश सरकार के खिलाफ है। हमारे सनातनी हिंदुओं को टारगेट बनाया जा रहा है। हमारे साधु संतों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्हें कारागार में डाला गया है। हमारा हिंदू समाज क्यों शांत रहेगा। हमें हमारे बांग्लादेश के हिंदू भाइयों और बहनों के लिए अगर अपनी जान भी देनी पड़ेगी, तो हम तैयार है। मौके पर विजय गुप्ता, बुद्धेश्वर शर्मा, विनय सिंह, अजय सिंह, पंकज चौधरी, गौरव साह, चंचल सिंह, गुड्डू सिंह, सुबोध शर्मा, कुणाल कुमार, भूषण चौधरी, अभिषेक पाठक, आशीष यादव, सुमीत साह आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular