छातापुर विधानसभा के ठूड़ी चापिन पंचायत के चैनपुर गांव (वार्ड संख्या-3) में हाल ही में हुए अग्निकांड में 6 घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आज घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राशन, कंबल और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस कठिन समय में मैं इन परिवारों के साथ खड़ा हूं। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इन परिवारों को हर संभव मदद मिले और वे जल्द ही इस आपदा से उबर सकें।
संकट की इस घड़ी में हम सबका दायित्व है कि आगे आकर इनकी मदद करें। आपकी छोटी-सी सहायता भी इनके लिए बड़ी राहत बन सकती है।
EDITOR BY:- NITISH KUMAR
Writen By :- Sagar Satya
घटनास्थल पर पदमा ग्रुप के सीईओ संजीव मिश्रा ने पहुंच कर जायजा लिया पीड़ित परिवारों को कंबल राशन और आर्थिक सहयोग किया साथी संजय मिश्रा ने बताया कि संकट के घड़ी में सबका दायित्व बनता है आगे आकर पीड़ित परिवारों का मदद करना सभी से सहयोग करने का आग्रह किया