Homeदेश - विदेश'99% शादी में पुरुषों का ही दोष होता है..' AI इंजीनियर अतुल...

‘99% शादी में पुरुषों का ही दोष होता है..’ AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड पर ये क्या बोल गईं कंगना

सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने कहा कि वीडियो को दिल दहला देने वाला बताया. हालांकि कहा कि 99 फीसदी विवाहों में पुरुषों की ही गलती होती है. 

नई दिल्‍ली:

बेंगलुरु के AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड की देशभर में चर्चा है. उन्होंने पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान होकर सोमवार को फांसी लगा ली थी. मरने से पहले उन्होंने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था. 24 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इस केस ने देश के लीगल सिस्टम को लेकर भी नई बहस छेड़ दी है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने इस मामले में एक ऐसा बयान दे दिया, जिसपर विवाद हो सकता है. कंगना ने कहा, “एक गलत महिला का उदाहरण लेकर जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है, उसे नहीं झुठला सकते. 99 फीसदी शादी में पुरुषों का ही दोष होता है, इसलिए ऐसी गलतियां हो जाती हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Sthanunews24x7 न्यूज़ पोर्टल में आपका स्वागत है। किसी भी प्रकार का न्यूज़ एवं विज्ञापन पब्लिश करने के लिए सम्पर्क करे - +919523719997/ 84343 35983 / 7781008154
05:17