दिनांक 04/12/2024 को दोपहर 01 बजे भीमनगर सेतुबंध चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 17 वर्षीय नाबालिक लड़की का किया आत्महत्या के प्रयास से बचाव।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेवारी क्षेत्र में
भीमनगर सेतुबंद भारत नेपाल सीमा चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने एक संदिग्ध लड़की को रोका एवं मानवतस्कर रोधी इकाई के सदस्यों द्वारा पूछताछ करे जाने पर पता चला कि लड़की ग्राम जीरवा पंचायत परमानंदपुर पुलिस स्टेशन बीरपुर की निवासी है और वह कोशी बैराज पर आत्महत्या करने के विचार से भारतीय प्रभाग से नेपाल जा रही थी।
वहाँ तैनात जवानों की सूझबूझ से नाबालिक लड़की को बचाया गया एवं भीमनगर पुलिस स्टेशन बालकर्मियों की मौजूदगी में लड़की को उसके परिवार जन को सौंप दिया गया।
इस प्रक्रिया को एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक इंद्रमोहन ठाकुरिया तथा मानवतास्कर रोधी इकाई द्वारा पूर्ण किया गया।
Writer By:- Nitesh Jaiswal