बसंतपुर, । गुरु गोविंद सिंह के चारसाहिब जादों की शहीदी को वीर बाल दिवस के रूप में मंगलवार को भाजपा वीरपुर के कार्यकर्ताओं ने मनाया। यह कार्यक्रम वीरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित की गई थी। जहां सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी संजीत सिन्हा एवं राजीव रंजन ने बताया कि 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह घोषणा की थी कि हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस बार यह कार्यक्रम 22-26 दिसंबर तक मनाया जाएगा। अपने संबोधन में मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि चार साहिबजादों की शहीदी के इतिहास को पिछली सरकारों ने बंद बक्सों रखा गया था। पीएम मोदी ने कहा कि बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं दिया जाएगा। इसी क्रम में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुगल शासकों ने सनातन धर्म को समाप्त करने के कई प्रयास किए, लेकिन गुरु गोविंद सिंह ने अपनी चारों संतानें बलिदान कर सनातन संस्कृति को बचाया। भाजपा नगर अध्यक्ष अभय जैन ने साहिबजादों के बलिदान को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि यह उनकी आस्था और साहस का प्रतीक है। आज के युवाओं को अपने इतिहास से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। मौके पर बुद्धेश्वर शर्मा, सुनिल कुशवाहा, आशीष देव, पवन मेहता, अजय सिंह,संजय मांझी, राजेश, रिकेश, सुदर्शन, सत्येंद्र, जगदीश, निरंजन, दिनेश, उदय सहित स्कूल के सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।