Homeबड़ी खबरेबेटा तुम इसे 2038 में ही खोलना... खुदकुशी से पहले 4 साल...

बेटा तुम इसे 2038 में ही खोलना… खुदकुशी से पहले 4 साल के बच्चे के लिए अतुल छोड़ गए बंद लिफाफे में गिफ्ट

34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर कार्यरत थे.

नई दिल्ली:

बेंगलुरू में एआई इंजीनियर (AI Engineer) अतुल सुभाष की खुदकुशी मामले में लोग सोशल मीडिया में आक्रोशित हैं.  मीडिया रिपोर्ट्स में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं.  इस बीच खबर के अनुसार अतुल सुभाष अपने 4 साल के बेटे के लिए एक गिफ्ट छोड़ गए हैं. हालांकि गिफ्ट के साथ शर्त यह है कि उनका बेटा इस गिफ्ट को 2038 में ही खोल सकता है. अर्थात आज की तारीख से 14 साल बाद ही वो इस गिफ्ट को खोल सकता है. बताते चलें अतुल सुभाष का बेटा अभी 4 साल का है और 2038 में वो 18 साल का हो जाएगा. 

सुसाइड नोट में भी बच्चे का जिक्र
अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में अपने बच्चे के लिए भी मैसेज लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘जब मैंने पहली बार तुम्हें देखा तो सोचा कि मैं किसी भी दिन तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन अफ़सोस तुम्हारी वजह से मैं जान दे रहा हूं. मैं बस कभी-कभार एक दर्द के अलावा तुम्हारे बारे में कुछ और महसूस नहीं करता. अब तुम मुझे एक ब्लैकमेल की चीज़ लगते हो, जिसके ज़रिए मुझसे ज़्यादा से ज़्यादा ऐंठा जाएगा.’

कौन थे अतुल सुभाष?
34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे.अतुल ने अपने मैसेज में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना ही बेहतर होगा, क्योंकि जो पैसे मैं कमा रहा हूं… उससे मैं अपने ही दुश्मन को बलवान बना रहा हूं. मेरा कमाया हुआ पैसा मुझे ही बर्बाद करने में लग रहा है. मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. मैं ही नहीं रहूंगा तो ने तो पैसा होगा और न ही मेरे मां-बाप और भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी.”

अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे. डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने अतुल के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. जांच जारी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular