Writer By:- Nitesh Jay
वीरपुर। एस. एस. बी. 45वीं बटालियन की सीमा चौकी भीमनगर ने मंगलवार को 6 kg गाँजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट, श्री गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भीमनगर निवासी गौतम कुमार उम्र २१ साल पिता – मनोज पासवान, के घर से रेड ऑपरेशन करके 6 kg गांजा बरामद किया ।रेड ऑपरेशन के दौरान बिहार पुलिस के बालकर्मी भी तैनात थे जिनमें एसआई दीपक कुमार एवं अन्य दो बालकर्मि थे तथा एसएसबी के इंस्पेक्टर विवेक पांडे एवं अन्य 09 जवान शामिल थे । यह ऑपरेशन इंस्पेक्टर विवेक पांडे के नेतृत्व में किया गया। तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्ती तथा पकड़े गए आदमी गौतम कुमार को थाना भीमनगर को सुपुर्द किया।
EDITOR BY:- NITISH KUMAR