बसंतपुर। वीरपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात्रि एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। बता दें बनैलीपट्टी पंचायत के कोशकापुर वार्ड 12 निवासी 45 वर्षीय मनचु मेहता उर्फ उदय मेहता पर मामला दर्ज है। पिछले कुछ दिनों से वो फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल ने बताया कि वारंटी फरार आरोपीयों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।