One Nation, One Election Bill: केंद्रीय कैबिनेट ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी है। यह विधेयक संविधान में संशोधन कर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का प्रस्ताव करता है। संसद में पेश होने के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा जा सकता है।
नई दिल्ली: एक देश, एक चुनाव विधेयक को बीते गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी जिसके बाद सरकार मौजूदा शीतकालीन सत्र में इसे सदन में पेश करने वाली है ताकि संविधान में जरूरी संशोधन किया जा सके। कानून मंत्री इसे सोमवार को सदन में पेश कर सकते हैं। एक देश एक चुनाव विधेयक को आधिकारिक तौर पर संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 कहा जा रहा है, जिसे केंद्रीय कानून और न्याय राज्यमंत्री और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। इसके जरिए संविधान में चार अनुच्छेदों में संशोधन का प्रस्ताव है।
इसके तहत अनुच्छेद 82A जोड़ने का प्रस्ताव है, जो लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के लिए एकसाथ चुनावों का प्रावधान करेगा और अनुच्छेद 83 (संसद के सदनों की अवधि), अनुच्छेद 172 (राज्य विधानसभाओं की अवधि), अनुच्छेद 327 (विधायिकाओं के चुनावों के लिए प्रावधान बनाने के लिए संसद की शक्ति) में संशोधन होगा।
यह विधेयक संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना के जरिए लागू किया जाएगा। इसके अलावा अगले सप्ताह संसद में केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक और विधेयक पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सदन के पटल पर विधेयक पेश होने के बाद पहले इसे जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) के पास भेजा जा सकता है और फिर विचार के बाद सदन में यह बिल आएगा। एक्सपर्ट का मानना है कि संविधान संशोधन के बाद भी यह 2034 के आमचुनाव से ही प्रभावी हो सकेगा।
विधेयक में इन पर है फोकस
1. अनुच्छेद 82A
- 82A लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान का प्रस्ताव करता है।
- इस प्रावधान में एकसाथ चुनावों को परिभाषित किया गया है। यह उन आम चुनावों को संदर्भित करता है, जो लोकसभा और सभी विधानसभाओं के गठन के लिए एक साथ कराए जाते हैं।
- राष्ट्रपति पहली बैठक की तिथि को अधिसूचना जारी करके इस अनुच्छेद को लागू कर सकते हैं। यह तिथि निर्धारित तिथि कहलाएगी।
- इस अधिसूचना के जारी होने के बाद लोकसभा की पूर्ण अवधि समाप्त होने के साथ ही सभी विधानसभाओं का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा, चाहे उनका गठन किसी भी समय क्यों न हुआ हो।
- यदि चुनाव आयोग की राय में किसी विधानसभा का चुनाव लोकसभा के आम चुनाव के साथ कराना संभव न हो तो आयोग राष्ट्रपति को सिफारिश कर सकता है। इसके बाद राष्ट्रपति आदेश जारी कर सकते हैं कि उस विधानसभा का चुनाव किसी अन्य तिथि पर कराया जाए।
2. अनुच्छेद 82A (3)
- इसके अनुसार लोकसभा की पूर्ण अवधि समाप्त होने से पहले चुनाव आयोग लोकसभा और सभी विधानसभाओं के एकसाथ चुनाव कराएगा।
- भाग XV (चुनाव) के प्रावधान इन चुनावों पर लागू होंगे, लेकिन आवश्यकतानुसार इनमें संशोधन किए जा सकते हैं, जिसे चुनाव आयोग आदेश द्वारा लागू करेगा।
- विधेयक में यह प्रावधान है कि यदि किसी विधानसभा का चुनाव स्थगित किया जाता है तो भी उस विधानसभा का कार्यकाल लोकसभा की पूर्ण अवधि के साथ ही समाप्त हो जाएगा।
- यदि विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाता है, लेकिन स्थगन के कारण चुनाव अधिसूचित नहीं हुए हैं तो उस स्थिति में चुनाव आयोग द्वारा बाद में चुनाव कराए जाएंगे।
3. अनुच्छेद 83
- लोकसभा के कार्यकाल को स्पष्ट करने के लिए अनुच्छेद 83 में नई उपधाराएं (3 से 7) जोड़ी जाएंगी।
- यदि लोकसभा की पूर्ण अवधि (पांच वर्ष) समाप्त होने से पहले इसे भंग कर दिया जाता है तो उस अवधि को अपूर्ण अवधि कहा जाएगा।
- भंग करने के बाद होने वाले चुनावों के माध्यम से गठित नई लोकसभा केवल पूर्ववर्ती लोकसभा की अपूर्ण अवधि के लिए कार्य करेगी।
- नई लोकसभा को पूर्ववर्ती लोकसभा की निरंतरता नहीं माना जाएगा।
4. अनुच्छेद-172
- राज्य विधानसभाओं के लिए भी मध्यावधि चुनाव का यही प्रावधान लागू होगा।
- यदि किसी विधानसभा को उसकी पूर्ण अवधि समाप्त होने से पहले भंग कर दिया जाता है तो इसके लिए मध्यावधि चुनाव कराए जाएंगे।
- चुनावों के परिणामस्वरूप गठित नई विधानसभा पूर्ववर्ती विधानसभा की अपूर्ण अवधि के लिए कार्य करेगी।