बसंतपुर, । प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत मे विवाह पंचमी के अवसर पर आयोजित मेले मे शुक्रवार की रात करीब 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया, हालांकि इससे ठीक पहले रतनपुर पंचायत के पंचायत भवन में मन्त्री नीरज कुमार सिंह और मन्त्री प्रतिनिधि सह सुपौल नगर परिषद के चेयरमैन राघवेंद्र झा का मुखिया व पंचायत के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय मुखिया संतोष कुमार मेहता ने मन्त्री के आने का आभार व्यक्त किया। वही इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा नेता सुशील कुमार मेहता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आलोक राज, पवन मेहता, उपमुखिया संजय यादव, अमित कुमार, मिथिलेश कुमार, उमेन्द्र मेहता आदि सैकड़ो की संख्या मे स्थानीय लोग मौजूद रहे। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर अपने सम्बोधन मे मन्त्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि पीएम मोदी जी के प्रयास से श्रीराम के जन्मभूमि मे श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जिसके दर्शन के लिए पूरी दुनिया से लोग आ रहे है। पीएम मोदी जी ने विवाह पंचमी के अवसर पर घोषणा कर दी है कि जब श्रीराम जी का मंदिर अयोध्या मे बना है तो सीता जी का मंदिर भी बिहार मे बनेगा।
WRITER BY :- NITESH JAY