Homeक्राइम378 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक जब्त,-तस्कर फरार

378 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक जब्त,-तस्कर फरार

बसंतपुर। वीरपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोशकापुर वार्ड 6 में गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे 378 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक को जब्त किया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोशकापुर वार्ड 6 से शराब की तस्करी होने वाली है। जिसको लेकर थाने की पुलिस उक्त स्थान पर तैनात हो गई, जहां देखा गया दो व्यक्ति शराब बेचने का काम कर रहा है। पुलिस को देखते ही दोनों व्यक्ति वहां से भागने में सफल रहे। उक्त स्थान पर पुलिस को दो बाइक एक बजाज पल्सर एवं एक हिरो ग्लेमर मोटरसाइकिल के साथ नेपाली दिलवाले शराब की 378 बोतलें बरामद हुई। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular