Homeबड़ी खबरेपीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने लोगों की सुनी समस्या, -जमीनी विवाद...

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने लोगों की सुनी समस्या, -जमीनी विवाद को लेकर अधिकांश लोगों की थी शिकायतें

बसंतपुर एक संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने शनिवार की सुबह कोसी आईबी मे क्षेत्रीय लोगों की समस्याओ को सुना और मामले से जुड़े सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए मामले के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
जानकारी अनुसार शुक्रवार की रात मंत्री वीरपुर पहुंचे जिसकी जानकारी मिलते ही छातापुर विधानसभा क्षेत्र के लोग आईबी पहुंचे और मंत्री से मिलकर अपनी समस्याओ को सुनाया। इस दौरान लोगों मे पुराने बिजली बिल का बकाया माफ़ कराने की गुहार लगाई। लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र मे अधूरे सड़क और सड़क की जीर्ण-शीर्ण स्थिति मे सुधार लाने की बात कहते हुए जीर्णोद्धार की बात कही। वही इसके अलावे कई लोगों ने जमीन से जुड़े मामले के त्वरित निष्पादन की बात कही। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9,3,5 सहित विभिन्न वार्डो के लोगों ने घर मे शुद्ध पेयजल नहीं मिलने की बात कही। लोगों की शिकायत सुनने के बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारियो से बात कर सभी मामलों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। उक्त मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राघवेंद्र झा, राजीव रंजन, अभय जैन, संजीत सिन्हा, प्रताप मेहता, अनिल सिंह, मनीष सिंह, एन एस झा, बबन मेहता, सुशील मेहता,पवन मेहता, आशीष झा, अप्पू सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्त्ता के साथ स्थानीय लोग मौजूद थे‌।

फोटो – लोगों की फरियाद सुनते मंत्री

RELATED ARTICLES

Most Popular